सावधान ! चंडीगढ़-मनाली एनएच पर सफर करने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

0
20

 चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी से औट तक की पहाड़ियों से पत्थर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिस कारण इस रूट पर यातायात को बंद कर दिया गया है। मंडी से कुल्लू जाने वाले यात्रियों को वाया बजौरा भेजा जा रहा है। सुबह से मंडी जिला में भारी बारिश हो रही है और इस कारण यहां जगह-जगह भूस्खलन (Landslide) हो रहा है। ऐसे में यात्रा कर रहे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।अधिक खतरा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali NH) पर मंडी से लेकर औट तक है। इसमें भी पंडोह से औट तक का सफर सबसे अधिक खतरनाक बना हुआ है। जो लोग अपने वाहनों के साथ सुबह इस रूट पर निकले थे उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया है क्योंकि हणोगी के पास पहाड़ियों से पत्थर गिर रहे हैं। ऐसे में कोई बड़ा हादसा न हो इसलिए सभी गाड़ियों को रोक दिया गया है और यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग सेबीती रात भी बनाला के पास एक जीप पर बड़ी चट्टान गिर गई थी। हालांकि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मंडी से औट तक का ट्रेफिक रोका गया है और इसे वाया कटौला डायवर्ट (Divert) किया गया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि बरसात के इस मौसम में अति आवश्यक होने पर ही यात्रा के लिए निकलें, अन्यथा उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जाने का आह्वान किया जा रहा है

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here