- सिंधु को टॉप सीड जू यिंग ने सीधे सेटों में 16-21, 16-21 से हराया
- चाइनीज ताइपे की खिलाड़ी ने लगातार दूसरे मैच में सिंधु को हराया
- साइना क्वार्टर फाइनल में स्पेन की ओलिंपिक चैम्पियन कैरोलीन मारिन से भिड़ेंगी मौजूदा विश्व चैंपियन पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स सुपर-500 टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। शुक्रवार को हुए क्वार्टर फाइनल में उन्हें चाइनीज ताइपे की जू यिंग ने सीधे सेटों में 16-21, 16-21 से हराया। मैच 36 मिनट में ही खत्म हो गया। सिंधु की यिंग से यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले सिंधु पिछले साल अक्टूबर में फ्रेंच ओपन में चाइनीज ताइपे की खिलाड़ी से हारी थीं। भारतीय शटलर ने दूसरे राउंड में जापान की आया ओहोरी को 21-10, 21-15 से शिकस्त दी थी।
हेड-टू-हेड
दुनिया की नंबर-2 ताई जू यिंग और वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु के बीच अब तक 17 मुकाबले खेले गए। इनमें वर्ल्ड चैम्पियन सिंधु ने 5 मैच जीते, जबकि 12 में उन्हें हार मिली। वहीं, साइना नेहवाल स्पेन की ओलिंपिक चैम्पियन केरोलीन मारिन से क्वार्टर फाइनल में भिडेंगी। यह मुकाबला शुक्रवार शाम को खेला जाएगा।