जयराम सरकार ने 14 आईएएस (IAS) के विभाग बदले हैं व अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वहीं 6 एचएएस का तबादला किया है। साथ ही दो को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस बावत अधिसूचना जारी कर दी गई है। एचएएस एसी टू डीसी चंबा रम्या चौहान को रजिस्ट्रार तकनीकि विश्वविद्यालय हमीरपुर लगाया है। वहीं, आरटीओ हमीरपुर वरिंद्र शर्मा अब एसडीएम उदयपुर लाहुल स्पीति होंगे। एसी टू डीसी हमीरपुर राजकृष्ण आरटीओ हमीरपुर का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। इसी तरह से मेडिकल कॉलेज चंबा के संयुक्त निदेशक राम प्रसाद एसी टू डीसी चंबा का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।