मनाली –रोहतांग टनल को अब अटल के नाम से जाना जाएगा और अगले साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सुरंग को देश को समर्पित करेंगे। बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली में पहुंचकर इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बुधवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के प्रीणी स्थित घर में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल टनल बन जाने के बाद लाहुल-स्पीति के लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। लाहुल-स्पीति का संपर्क साल भर विश्व से जुड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि अटल टनल के निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और यह जल्द ही देश को समर्पित कर दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त में मनाली आएंगे और अटल टनल का लोकार्पण कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने रोहतांग टनल का नाम अटल जी से जोड़कर हिमाचल का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी के निधन के बाद प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि रोहतांग टनल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर रखा जाएगा और इस संबंध में प्रदेश सरकार ने एक प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजा था। केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को मानते हुए जहां रोहतांग टनल का नाम श्री वाजपेयी के नाम पर करने के लिए स्वीकृति दी है ,वहीं बुधवार को अटल जयंती के अवसर पर रोहतांग टनल का नाम अटल टनल कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अटल टनल के निर्माण कार्य के लिए विशेष बजट का प्रावधान किया गया है। इस टनल के बन जाने के बाद लाहुल-स्पीति के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी अटल टनल अहम भूमिका अदा करेगी। मुख्यमंत्री ने बुधवार को मनाली के प्रीणी गांव में पहुंच जहां पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी,वहीं उनके गांव में एक बूटा बेटी के नाम योजना का भी आगाज किया। यहां बता दें कि मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में वरिष्ठ नेताओं, अधिकारियों और लोगों के साथ अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के अवसर पर विज्ञान भवन नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी सुना। इस अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने रोहतांग टनल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल टनल रखने की घोषणा की थी।