युवा नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा खेलों में लगाएंः आशीष ठाकुर

    0
    2
    youth-drugs-energy-tatkalsamachar
    Youth should stay away from drugs and put their energy in sports: Ashish Thakur

    एन॰एस॰यू॰आई॰ द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज में फैली कुरीतियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को हमीरपुर के डूढाना खेल मैदान में एक दिवसीय वॉली वॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ युवा कांग्रेस नेता आशीष ठाकुर ने किया। 

    इस अवसर पर आशीष ठाकुर ने खलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकार अपनी ऊर्ज समाजहित में लगाने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि नशा मनुष्य को विनाश की ओर ले जाता है देश की तरक्की के लिए जरूरी है कि उसके नागरिक स्वस्थ हों और नशे से दूर रहें। नशा करने से परिवार में आर्थिक नुकसान होने के साथ उसके स्वास्थ्य पर भी गलत असर पड़ता है।

    नशे की लत इंसान को खोखला बनाती है। कुछ नशीली दवाइयां ऐसी होती हैं जिसकी लत से समय रहते व्यक्ति को दूर नहीं जाए तो वह उसकी मौत का कारण भी बन जाती है। आशीष ठाकुर ने कहा कि गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर भी मिलता है। खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है।

    स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने मे खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास में भी मदद करते हैं। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं।

    उन्होनें कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है। इस टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम बस्सी को 7100 रूपये और ट्राफी तथा दुसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम बराड़ा को 5100 रूपये का इनाम दिया गया।

    आशीष ठाकुर ने एन॰एस॰यू॰आई॰ सदस्यों शिवम् धीमान, प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर सहित टीम एन॰एस॰यू॰आई॰ हमीरपुर का भी धन्यवाद किया।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here