ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात तूफान अम्फान से हुई तबाही का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरा करने पहुंचे हैं। पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में अधिकारियों के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने हवाई सर्वेक्षण के तुरंत बाद ही पश्चिम बंगाल को 1 हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात अम्फान प्रभावित पश्चिम बंगाल के लिए 1,000 करोड़ रुपए की अग्रिम अंतरिम सहायता की घोषणा की
पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में चक्रवात तूफान अम्फान को लेकर सीएम ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य के अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। पीएम नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक में कहा कि बंगाल की इस दुख खड़ी में हम पूरा सहयोग देंगे। बंगाल जल्द-जल्द से खड़ा हो जाए और तेज गति से आगे बढे़, इसके लिए भारत सरकार बंगाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी और जो भी आवश्यकताएं होगी उन आवश्यकताओं को पूर्ण करते हुए बंगाल की मदद में हम खड़े रहेंगे।