वेटर ने रेस्टोंरेंट के दो कर्मचारियों की हत्या,पानी की टंकी में डाले शव.

0
6

महाराष्ट्र के ठाणे की मीरा रोड पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोप में पुणे के कल्लू यादव नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पांच जून को मीरा रोड के शबरी बार एंड रेस्टोरेंट में इसके एक मैनेजर और एक सफाइकर्मी के शव पानी की टंकी में मिले थे. हत्या का कारण चौंकाने वाला है. आरोपी रेस्टोरेंट के वेटर कल्लू ने बताया है

कि उसने दोनों की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वे उसे खराब खाना देते थे जबकि खुद अच्छा खाना खाते थे. ठाणे ग्रामीण एसपी शिवाजी राठौड़ के मुताबिक आरोपी और दोनों मृतक बार में ही रहते थे. कल्लू ने पुलिस को बताया कि बार मैनेजर हरीश शेट्टी (42) और सफाई कर्मी नरेश पंडित (53) अपने लिए बाहर से अच्छा खाना मंगाते थे जबकि उसे खराब खाना देते थे.

इसलिए नाराज होकर उसने जब दोनों की खेती के एक औजार से तब हत्या की जब वे सो रहे थे. उसने हत्या के बाद शवों को पानी की टंकी में डाला और फरार हो गया.मीरा रोड के शबरी बार एंड रेस्टोरेंट में 5 जून की रात में पानी की की टंकी में दोनों शव मिले थे. लॉकडाउन की वजह से बंद बार में ही दोनों मृतक रह रहे थे. पुणे के 35 वर्षीय आरोपी वेटर कल्लू ने 30 मई की सुबह दोनों की हत्या की थी. कल्लू पर कोलकाता में भी दो चौकीदारों की हत्या का मामला दर्ज है. सन 2013 में हुई इस वारदात में वह जेल भी जा चुका है. इसके अलावा पुणे में भी उस पर दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी कल्लू यादव को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पीड़ितों के शरीर पर जख्म के कई निशान थे. जांच के दौरान पता चला कि अपराध के बाद यादव पुणे के रेस्तरां में काम करने लगा था.

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम पुणे पहुंची और शुक्रवार को पार्वती इलाके से उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान कल्लू यादव ने दोनों की हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया. ठाणे ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के निरीक्षक वेंकट अंधले ने बताया कि कल्लू ने सोते हुए दोनों पर कुदाल से हमला किया और उनके शवों को रेस्तरा की ही टंकी में डाल दिया.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here