सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती 01 से 12 मार्च तक

0
19
Tatkal Samachar

भारतीय थल सेना में सोलन, शिमला, सिरमौर तथा किन्नौर जिला के युवाआंे के लिए भर्ती प्रथम मार्च से 12 मार्च 2021 तक चैधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, जिला कांगड़ा में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय शिमला के निदेशक भर्ती कर्नल तनवीर सिंह मान ने दी।उन्होंने कहा कि यह भर्ती सैनिक तकनीकी (पुरूष), सैनिक तकनीकी (गोला बारूद परीक्षक) (पुरूष), सैनिक तकनीकी (उड्डयन) (एक्स ग्रुप) (पुरूष) तथा सैनिक तकनीकी (उपचार सहायक) (एनए) (पुरूष) पदों के लिए आयोजित की जाएगी। कर्नल मान ने कहा कि मापदंड और योग्यता के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा प्रथम फरवरी, 2021 की अधिसूचना का अवलोकन किया जा सकता है। यह अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। सभी उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र भारतीय सेना की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here