धर्मशाला : 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए 71 स्थानों पर होगा टीकाकरण

0
19
Tatkal Samachar
Vaccination will be done at 71 places for above 45 years of age

कांगड़ा जिला में सोमवार 12 जुलाई को 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग  तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स को 71 स्थानों पर कोविड टीकाकरण की सुविधा दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि भवारना ब्लाक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी सुलाह, सीएचसी धीरा, सीएचसी खैरा, पीएचसी रझूं, एचएससी घराना, फतेहपुर ब्लाक के तहत  सीएच फतेहपुर (जीएसएस फतेहपुर), सीएच रेहन (जीएसएसएस रेहन), सीएचसी रे, एचएससी लोहारा, गंगथ ब्लाक के तहत सीएच गंगथ, पीएचसी जसूर, सीएच खैरियां, पीएचसी सदवां, पीएचसी बासावाजीरा, सीएच नूरपुर, गोपालपुर ब्लाक के तहत सीएच पालमपुर रोटरी भवन पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर,
 पीएचसी पंचरुखी अम्बेडकर भवन, पीएचसी बनुरी,  पीएचसी मनीयारा, पीएचसी कंडवाड़ी जीएसएसएस कंडवाड़ी, इंदौरा ब्लाक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, एचएससी डाह कुलाडा, एचएससी शेखपुर, एचएससी मंड मियानी ज्वालामुखी ब्लाक के तहत सीएच ज्वालामुखी, सीएच देहरा, हेल्थ सब सेंटर कुंदलीहार, एएचसी सिल्ह, एएचसी बने दी हट्टी, पीएचसी भटोली पोखरियां महाकाल ब्लाक के तहत सीएच बैजनाथ, पीएचसी महाकाल, पपरोला, एचएससी धानग, एचएससी तारा नगरोटा बगबां के तहत सिविल अस्पताल नगरोटा बगबां, पीएचसी चामुंडा, सीएचसी बड़ोह, एचएससी सिद्वबाड़ी, पीएचसी सेराथाना, एचएससी जसौर, नगरोटा सूरियां के तहत ज्वाली स्कूल, मखरैन स्कूल, जीपी धार, शिवा पब्लिक स्कूल बेही पठियार, शाहपुर के आईटीआई शाहपुर, एचएससी कुठवां, अनसूल, घरोह,सलवाणा,दूधांब, बडियार, सुधेड़ सामुदायिक हाल धर्मशाला, थुराल ब्लाक के  जीएसएस थुरल, जीएसएस जयसिंहपुर, पीएचसी लंबागांव,बचबाई, भेड़ी, जलग तथा त्यारा ब्लाक के एमसीएच त्यारा, दाड़ी, बगली, सकौत, वीरता, टांडा लाइब्रेरी में टीकाकरण किया जाएगा।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here