मंडी जिला में 18-44 आयु समूह के लोगों के लिए आयोजित कोविड टीकाकरण सत्र में 24 मई को 2726 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी पहला टीका लगाया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण कार्य के लिए सोमवार को जिले के 31 स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष सत्र आयोजित किए गए । 18-44 आयु समूह के लिए अगला टीकाकरण सत्र 27 मई को आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 27 मई को आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्र के लिए 25 मई को ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। इसके लिए दोपहर 2.30 से 3 बजे तक स्लॉट खुलेंगे।
डॉ. देवेंद्र शर्मा ने लोगों से आग्रह किया कि 18-44 आयु समूह में वैक्सीनेशन के लिए सैल्फ रजिस्ट्रेशन डॉट कोविन डॉट जीओवी डॉट आइएन (http://selfregistrationcowin.gov.in/) पर ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करवा लें। पंजीकरण के बाद निर्धारित समयावधि में अपना स्लॉट बुक करवा कर संबंधित टीकाकरण सेशन साइट पर आएं ।