Una News : विधायक,डीसी और एसपी समेत सैंकड़ों लोगों ने किया पौधारोपण

0
14
planted-saplings-Himachal-Pardesh-Una-Tatkal-Samachar
Hundreds of people including MLA, DC and SP planted saplings

ऊना जिले के बसाल में शुक्रवार को हरित खनन दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर पौधारोपण कार्यक्रम में कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा, उपायुक्त ऊना जतिन लाल और पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने भाग लिया और पौधारोपण किया। उन्होंने आम के पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इस प्रकार के प्रयासों के महत्व पर जोर दिया।


बता दें, जिला क्रशर एसोसिएशन ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए अब से हर वर्ष 13 सितंबर को हरित खनन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला क्रशर एसोसिएशन ने वन विभाग के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित किया था।कार्यक्रम में आम, अमरूद, जामुन, आंवला और कचनार के करीब 1100 पौधे लगाए गए। इसके अलावा, कार्यक्रम में उपस्थित रूद्रा अंतरराष्ट्रीय पब्लिक स्कूल के बच्चों को 4000 पौधे वितरित किए गए ताकि वे भी पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभा सकें।


इस अवसर पर विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य है। यह आवश्यक है कि हम सभी पर्यावरण के प्रति जागरूक हों। पौधारोपण का यह कार्यक्रम आने वाली पीढि़यों के लिए हरा-भरा और स्वस्थ वातावरण तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य में पर्यावरण संरक्षण और विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि हम एक स्वच्छ और हरित हिमाचल का निर्माण कर सकें।


वहीं, उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने इस अवसर पर कहा कि वन विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम हमारे पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को और मजबूत बनाता है। पौधारोपण एक दीर्घकालिक निवेश है https://tatkalsamachar.com/kangra-news-construction-of-road/ जो हमारे भविष्य को हरा-भरा और स्वस्थ बनाने में सहायक होगा। https://youtu.be/dwd2AyA4xbI?si=SASl3NJ-DpoylwUc हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि लगाए गए पौधों की देखभाल सही तरीके से की जाए, ताकि वे स्वस्थ वृक्ष बन सकें और पर्यावरण को लाभ पहुंचा सकें।इस अवसर पर विधायक ने जिला क्रशर एसोसिएशन की ओर से जरूरतमंद लोगों और होरनार बच्चों को कुल 1.25 लाख रुपये की सहायता व प्रोत्साहन राशि भी वितरित किए


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, डीएफओ सुशील राणा, क्रशर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डिंपल ठाकुर तथा अन्य पदाधिकारी, प्रदेश कांग्रेस सचिव देशराज गौतम, कुटलैहड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा, वन विभाग के अन्य अधिकारी, स्कूली बच्चे, और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here