Una News : नायसा मल्टीप्लास्ट में भरे जाएंगे 32 पद, साक्षात्कार 12 मार्च को

0
6
nayasa-multiplast-haroli-una-shimla-tatkal samachar
32 posts will be filled in Nayasa Multiplast, interview on 12 March

ऊना, 10 मार्च। मैसर्ज नायसा मल्टीप्लास्ट बेला बाथड़ी में स्टील बफिंग ऑपरेटर, इलैक्ट्रो वाश आॅपरेटर और स्टील मशीन आॅपरेटर के 32 पद नियमित आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 12 मार्च को सुबह 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में लिया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं और आयु सीमा 21 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है।https://tatkalsamachar.com/holi-sujanpur-sukhu/ उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की फोटो और मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 98574-45630 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here