Hamirpur News : मुख्यमंत्री 12 को करेंगे सुजानपुर के राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का शुभारंभ

0
5
Holi-chief minister-hamirpur-tatkal samachar
Chief Minister will inaugurate the national level Holi festival of Sujanpur on 12th

मुख्यमंत्री 12 को करेंगे सुजानपुर के राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का शुभारंभ
हमीरपुर 10 मार्च। सुजानपुर में 12 से 15 मार्च तक आयोजित किए जा रहे राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2025 के लिए सभी तैयारियां जोरों पर हैं।

उपायुक्त एवं राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 12 मार्च शाम को लगभग साढे चार बजे भव्य शोभा यात्रा और ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का शुभारंभ करेंगे। https://tatkalsamachar.com/kinnaur-news-language-officer/वह चौगान में विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों, अन्य सार्वजनिक उपक्रमों, संस्थाओं और स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनियों का उदघाटन भी करेंगे।

इसी दिन शाम को वह कला केंद्र में दीप प्रज्जवलन के साथ उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करंेगे। पहली सांस्कृतिक संध्या के मुख्य आकर्षण जाने-माने हास्य कलाकार एहसान कुरैशी, इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार और प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक शबाब शाबरी होंगे।

 उपायुक्त ने बताया कि उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या रात 12 बजे तक होगी, जबकि अन्य तीन सांस्कृतिक संध्याएं रात 10 बजे तक होंगी।
उन्होंने बताया कि दूसरी सांस्कृतिक संध्या में नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस संध्या में प्रसिद्ध पंजाबी गायक कुलविंद्र बिल्ला, पहाड़ी गायक ईशांत भारद्वाज और कई अन्य नामी कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
तीसरी सांस्कृतिक संध्या में भोरंज के विधायक सुरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह संध्या पूरी तरह पहाड़ी लोक कलाकारों के लिए समर्पित रहेगी।

इसमें नाटी किंग कुलदीप शर्मा, अभिज्ञा बैंड और हिमाचल प्रदेश के कई अन्य कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।
 चौथी एवं आखिरी संध्या में पंजाबी गायक सुक्खी और बॉलीवुड गायिका ऋतु पाठक के अलावा कई अन्य कलाकार भी प्रस्तुतियां देंगे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here