Una News : जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल  में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक  आयोजित

0
10
Management-Committee-Himachal-Pardesh-una-tatkal-Samachar
School Management Committee meeting held in Jawahar Navodaya Vidyalaya Sarol

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल  में विद्यालय प्रबंधन समिति बैठक का आयोजन किया गया । 

उपायुक्त ने विभिन्न मदों की समीक्षा करते हुए स्कूल के स्थानीय प्रबंधन को कन्या छात्रावास की तरफ से  रावी नदी के किनारे सुरक्षा दीवार निर्माण को लेकर दोबारा  संशोधित प्राक्कलन तैयार कर जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति के मुख्यालय भेजने को निर्देशित किया । 

मुकेश रेपसवाल ने विद्यालय परिसर  में पेयजल आपूर्ति पर विस्तृत समीक्षा के दौरान विद्यालय प्रबंधन को  अतिरिक्त पेय जल भंडारण टैंक बनाने  के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा। साथ में उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने विद्यालय परिसर में जारी विभिन्न निर्माण  गतिविधियों की गुणवत्ता जांच के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा विद्यालय के अभिभावक-शिक्षक संघ के तकनीकी सदस्यों का सहयोग लेने को भी कहा । 

बैठक में  उपायुक्त ने भूमि स्थानांतरण मामला, सुरक्षा दीवार लगाने, खेल मैदान तथा चिकित्सा शिविर इत्यादि को लेकर भी विस्तृत  समीक्षा की। 

उपायुक्त ने  बैठक के पश्चात   विद्यालय परिसर एवं विभिन्न छात्रावासों का निरीक्षण  किया https://tatkalsamachar.com/chamba-news-social-security-public/ तथा स्थानीय विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। 

इससे पहले  प्रधानाचार्य विनोद त्रिपाठी ने बैठक में कार्यवाही का संचालन करते हुए https://youtu.be/9uQQJPXgSSM?si=vxN7E9B9bgOu1qbh विद्यालय से संबंधित  विभिन्न गतिविधियों एवं विद्यार्थियों द्वारा अर्जित उपलब्धियां का   व्यौरा रखा। 

इस अवसर पर प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा डॉ. विद्यासागर शर्मा, स्थानीय उप प्रधान धीरज नरयाल, सदस्य अभिभावक-शिक्षक संघ  रविंद्रा देवी, नीलकमल सिंह, एसएमटी रंजु देवी सहित  विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here