Una News : नशा मुक्त वातावरण बनाने हेतू कदम बढ़ाए पंचायत प्रतिनिधि – बीडीओ

    0
    5
    una-himachalpradesh-drugfree-panchayat-tatkalsamachar
    Panchayat representative should take steps to create a drug-free environment - BDO

    नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत हरोली विकास खंड के पंचायत प्रधानों व सचिवों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बीडीओ मुकेश ठाकुर ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र में नशा मुक्त वातावरण बनाने का आह्वाहन किया।

      उन्होने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों की दिनचर्या और उनकी हर गतिविधि पर ध्यान रखना होगा। https://www.tatkalsamachar.com/pm-modi-lac/ बच्चे घर से बाहर किसी गलत संगत में न पड़े इसके लिए बच्चों से बातचीत करनी पड़ेगी।

    नशा मुक्त ऊना अभियान की तकनीकी मुख्य समन्वयक जयेंद्र हीर ने पंचायत प्रधानों से सीधे संवाद से बातचीत शुरु करते हुए कहा की पंचायत का लक्ष्य पंचायत का विकास करना तो है ही इसके साथ ही नशा मुक्त ऊना अभियान से भी जुड़ना होगा जिसकी शुरुआत हमें अपने घर, अपने गांव और अपने वार्ड से लेकर पूरी पंचायत में करनी होगी जिसमंे नशे के खिलाफ़ जन आंदोलन चलाने होंगे और अपनी पंचायत में नशा मुक्त जोन निर्धारित करने होंगे। 

    इसके अतिरिक्त नशा मुक्त ऊना अभियान की टीम की तरफ़ से साहिल कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ़ अपने मन और दिमाग को मज़बूत बनाना होगा जिसके लिए नशे के खिलाफ़ मिलकर निरंतर जागरूक अभियान चलाने होंगे।

    एक दो बार रैली करके या नशे के ऊपर बात करके नशा खत्म नहीं होने वाला है। इसके लिए हमें https://youtu.be/n3WrgvfSU4U?si=MuHWdQB7yrmTQ349

    अपने घर से ही शुरुआत करनी होगी। उन्होंने बताया कि अगर किसी को नशे से संबंधित कोई भी समस्या या परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो नशा मुक्त हेल्पलाइन नम्बर 94180-64444 नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here