Una : उप मुख्यमंत्री ने इलैक्ट्रिक टैक्सी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

    0
    4
    Himachal-Pradesh-Shimla-Tatkal-Samachar-electric-taxi-Himachal-Road-Transport-Corporation
    Deputy Chief Minister flagged off the electric taxi

    ई-टैक्सी वाया हरोली-रामपुर पुल से होते हुए पहुंचेगी ऊना 

    ऊना, 20 फरवरी – उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज हरोली से ऊना के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की राइड विद प्राइड – इलैक्ट्रिक टैक्सी सेवा का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने हरोली से रामपुर पुल तक ई-टैक्सी में सफर भी किया।

    इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह ई-टैक्सी वाया रामपुर-हरोली पुल से होते हुए ऊना पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले इस रास्ते पर कोई बस सुविधा नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ई-टैक्सी से समनाल और हरोली के लोग करीब 20 मिनट के भीतर हरोली से ऊना पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि ई-टैक्सी प्रदूषण मुक्त है। यह ई-टैक्सी सेवा ऊना से हरोली दिन में लगभग पाँच चक्कर लगाएगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को किराये में छूट दी जाएगी। https://www.tatkalsamachar.com/shimla-simplicity/ उन्होंने कहा कि टैक्सी सेवा में वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के लिए 15 से 20 रुपए तथा सामान्य यात्रियों के लिए 20 से 30 रुपए निर्धारित किए गए है। उन्होंने कहा कि टैक्सी सेवा का आने तथा जाने का समय लोगो की मांग अनुरूप तैयार किया जायेगा। 

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here