सोलन जिला में आज पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन नामांकन के अन्तिम दिन कुल 1542 नामांकन प्रस्तुत किए गए। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त एवं निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारी अनुराग चन्द्र शर्मा ने दी।
अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि इन नामांकन में जिला परिषद सदस्य के लिए 16, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 132, प्रधान पद के लिए 285, उप प्रधान पद के लिए 383 तथा वार्ड सदस्यों के लिए कुल 726 नामांकन प्रस्तुत किए गए।
उन्होंने कहा कि आज सोलन जिला के नालागढ़ विकास खण्ड में पंचायती राज संस्थाओं के लिए कुल 488, धर्मपुर विकास खण्ड में कुल 318, सोलन विकास खण्ड में कुल 281, कुनिहार विकास खण्ड में कुल 253 तथा कण्डाघाट विकास खण्ड में कुल 202 नामांकन प्रस्तुत किए गए।
अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि नालागढ़ विकास खण्ड में जिला परिषद सदस्य के लिए 04, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 31, प्रधान पद के लिए 81, उप प्रधान पद के लिए 110 तथा वार्ड सदस्यों के लिए कुल 262 नामांकन प्रस्तुत किए गए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि धर्मपुर विकास खण्ड में जिला परिषद सदस्य के लिए 04, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 19, प्रधान पद के लिए 67, उप प्रधान पद के लिए 83 तथा वार्ड सदस्यों के लिए कुल 145 नामांकन प्रस्तुत किए गए। अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि सोलन विकास खण्ड में जिला परिषद सदस्य के लिए 04, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 39, प्रधान पद के लिए 40, उप प्रधान पद के लिए 80 तथा वार्ड सदस्यों के लिए कुल 118 नामांकन प्रस्तुत किए गए।
उन्होंने कहा कि कुनिहार विकास खण्ड में जिला परिषद सदस्य के लिए 03, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 14, प्रधान पद के लिए 54, उप प्रधान पद के लिए 56 तथा वार्ड सदस्यों के लिए कुल 126 नामांकन प्रस्तुत किए गए।अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि कण्डाघाट विकास खण्ड में जिला परिषद सदस्य के लिए 01, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 29 प्रधान पद के लिए 43, उप प्रधान पद के लिए 54 तथा वार्ड सदस्यों के लिए कुल 75 नामांकन प्रस्तुत किए गए।नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन सोलन जिला में कुल 1976 तथा दूसरे दिन कुल 2626 नामांकन प्रस्तुत किए गए थे। अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि नामांकन पत्रों की छंटनी 04 जनवरी, 2021 को की जाएगी तथा नामांकन वापसी 06 जनवरी, 2021 को प्रातः 11.00 बजे से सांय 03.00 बजे के मध्य होगी।