भारत में स्मार्टफोन यूजर्स के बीच चीनी ऐप्स का काफी बोल बाला है. अब वो चाहे टिक टॉक हो, यूसी ब्राउजर हो या फिर शेयर इट. भारत में इन ऐप्स के यूजर्स करोड़ों में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारत की इंटेलिजेंस एजेंसियों ने सरकार से इन ऐप्स को ब्लॉक करने को कहा है
टिक टॉक की बात करें तो ये भारत में पहले भी ब्लॉक किया जा चुका है, लेकिन तब इसकी वजह कुछ और थी. बताया जा रहा है कि इंटेलिजेंस एजेंसियों ने सरकार से कहा है कि सरकार खुद लोगों को इन ऐप्स को न यूज करने की सलाह दे.
भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसियों ने 52 ऐसे ऐप्स की लिस्ट सरकार को दी है जो चीन से जुड़े हुए हैं. इनपुट्स के मुताबिक अप्रैल में ये लिस्ट तैयार की गई थी. इस लिस्ट में टिक टॉक, जूम ऐप, यूसी ब्राउजर, क्लीन मास्टर, जेंडर और शेयर चैट जैसे पॉपुलर ऐप्स शामिल हैं.