जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हमले में कोई भी पुलिसवाला घायल नहीं हुआ है. हालांकि, हमले में एक नागरिक घायल हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच, सुरक्षा बलों ने इलाकों को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
बता दें कि जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों की सक्रियता से आतंकी बैकफुट पर हैं. सुरक्षा बल घाटी से आतंकवाद को खत्म करने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी बौखलाहट में वे सुरक्षा बलों पर हमला कर रहे हैं. इससे पहले मंगलवार को पुलवामा जिले के ही त्राल में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था.
इस बीच, खुफिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आतंकी व्हिकल बॉर्न इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिक डिवाइस (वीबीआईईडी) के जरिए फिदायीन हमला करना चाहते हैं. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी एक बार फिर कार बम से हमले की योजना बना रहे हैं. खुफिया विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है. यही नहीं सूत्रों का यह भी दावा है कि जैश के कमांडर आईएसआई की मदद से पख्तून भाषा बोलने वाले आतंकियों के लिए लॉन्च पैड तैयार कर रहे हैं.