State Election: राज्य निर्वाचन विभाग की अनूठी पहल : शहरी क्षेत्रों में मतदान उदासीनता दूर करने के लिए साइकिल सवारों ने किया मतदाताओं को जागरूक

0
40
tatkal samachar-politics-vote-state vote-election-bjp-congress
Unique initiative of State Election Department: Cyclists made voters aware to remove voting apathy in urban areas

ज्य निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं विशेषकर शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के सहयोग से हमीरपुर तथा किन्नौर को छोड़कर सभी जिलों में साइकिल रैलियां आयोजित की गईं। प्रदेश के दस जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारियों ने संबंधित जिलों में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने ऐतिहासिक रिज से साइकिल सवारों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने भी पुलिस अधीक्षक शिमला सहित अन्य अधिकारियों के साथ शिमला में साइकिल चलाकर रैली में भाग लिया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य निर्वाचन विभाग के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम का संचालन करने के लिए साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष मोहित सूद को बधाई दी। https://tatkalsamachar.com/kangra-news-bjp-fake-protectors/ उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई भी दी।  

उन्होंने कहा कि ये रैलियां मतदाताओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं और युवाओं को मतदान का महत्त्व बताने के लिए आयोजित की गईं। उन्होंने कहा कि राज्य भर में इन साइक्लिंग रैलियों में लगभग 2000 प्रतिभागियों ने भाग लिया है जो काफी सराहनीय है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रथम जून, 2024 को लोकसभा चुनाव के इस महापर्व में सभी की भागीदारी प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हमेशा मतदान प्रतिशत में वृद्धि देखी गई है और राज्य के लोग, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में काफी उमंग और उत्साह रहता है। https://www.youtube.com/watch?v=Vk4VUZe1W6M पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य में 76 प्रतिशत मतदान हुआ था और इस बार इस आंकड़े से भी आगे जाने का लक्ष्य है।

मनीष गर्ग ने नारा लेखन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और सबसे कम उम्र और सबसे उम्रदराज साइकिल सवार को पुरस्कार भी प्रदान किए।

उन्होंने ‘द डेमोक्रेसी वैन’को भी हरी झंडी दिखाई, जो लोगों में स्वेच्छा से मतदान के लिए जागरूक करेगी।

साइकिल सवारों ने दस जिलों में 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर शहरी मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया ताकि चुनाव के दौरान शहरी मतदाताओं की उदासीनता को समाप्त किया जा सके।

साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष मोहित सूद ने कहा कि साइकिल सवारों ने लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय की। साइकिल सवार रिज मैदान से विधानसभा, भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, आईजीएमसी, संजौली, नवबहार तथा राज भवन होते हुए रिज मैदान पर वापस आए। कार्यक्रम के दौरान एपीजी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने मतदान के महत्त्व पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दलीप नेगी और अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here