Solan : परिवहन भाड़े को लेकर मध्यस्ता के लिए नेगोशियेशन समिति का गठन- उपायुक्त

    0
    12
    Solan-Transport-Deputy-Commissioner-Tatkalsamachar
    Formation of negotiation committee for mediation regarding transport fare - Deputy Commissioner

    उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी की अध्यक्षता में आज दाडलाघाट स्थित अंबुजा कंपनी के अधिकारियों तथा ट्रक यूनियन के प्रतिनिधियों के बीच परिवहन भाड़े के संदर्भ  में बैठक आयोजित की गई।
    बैठक में निर्णय लिया गया की ट्रक यूनियन और कंपनी के बीच मामला सुलझाने के लिए नेगोशिएशन समिति का गठन किया जाएगा जिसमें ट्रांसपोर्ट सोसायटी के प्रतिनिधि , अंबुजा कंपनी के प्रतिनिधि तथा प्रशासन के प्रतिनिधि समिलित होंगे। https://www.tatkalsamachar.com/himachal-pradesh-governor-rajendra-vishwanath/ समिति में उपमंडलाधिकारी अर्की, उप पुलिस अधीक्षक  दाडलाघाट, सहायक पंजीयक सहकारी समिति के अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व श्रम अधिकारी प्रशासन का प्रतिनिधित्व करेंगे और ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधि तथा अंबुजा कंपनी के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
    नेगोशियेशन समिति में परिवहन भाड़े को लेकर मध्यस्ता करने के प्रयास किए जायेंगे।
    बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जफर इकबाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय राणा, सहायक आयुक्त उपायुक्त संजय स्वरूप, उपमंडलाधिकारी अर्की केशव राम, उप पुलिस अधीक्षक दाडलाघाट संदीप कुमार शर्मा, महाप्रबंधक डी आई सी, एल आर वर्मा,  राज्य ट्रांसपोर्ट संघ के अध्यक्ष नरेश गुप्ता  तथा अंबुजा सीमेंट प्लांट के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here