Kangra : डीसी ने किया विकास कार्यों के लिए भूमि का निरीक्षण

    0
    13
    Kangra-DC-Inspected-Nipun-Jindal-Tatkalsamachar
    DC inspected the land for development works

     जिला कांगड़ा में विकास परियोजनाओं के निर्माण को लेकर प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों के लिए गंभीर प्रयास किये जा रहे है। उपायुक्त कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल ने आज बुद्धवार को जिला कांगड़ा के धर्मशाला उपमंडल में फील्ड विज़िट के दौरान विभिन्न विकास कार्यों को लेकर भूमि का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने धर्मशाला में बनने वाले ओल्ड एज रिसाॅर्ट, एक्सीबिशन सेंटर सहित अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए भूमि का मुआयना किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कांगड़ा रोहित राठौर और एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा भी उपस्थित रहे। https://www.tatkalsamachar.com/solan-transport-deputy-commissioner/ डाॅ. निपुण जिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्याें में आ रही किसी भी प्रकार की बाधा के उचित समाधान के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसी के चलते कईं परियोजनाओं के लिए भूमि का निरीक्षण आज धर्मशाला में किया गया।
    उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जिन परियोजनाओं के लिए जमीन की आवश्यकता है उनके लिए भूमि का चुनाव और उससे संबंधित औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में लंबित विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करने के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में आम जनमानस से संबंध रखने वाले सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए विभागों को कहा गया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यें में गुणवत्ता को लेकर भी प्रशासन द्वारा सख्त हिदायत दी गई है।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here