Solan Shoolini fair : माँ शूलिनी मेला में लघु वृतचित्र, लघु वीडियो, फोटो अलबम तथा टीज़र के लिए सीलबंद निविदाएं आमंत्रित

    0
    26
    Shoolini-fair-solannews-tatkal samachar
    Sealed tenders are invited for short documentaries, short videos, photo albums and teasers at Maa Shoolini Mela

    राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला में लघु वृतचित्र, लघु वीडियो, फोटो अलबम तथा टीज़र के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा सील बंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। यह निविदाएं मेला अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सोलन के कार्यालय को 16 जून, 2023 तक प्रेषित करनी होंगी।  


    23 जून से 25 जून, 2023 तक आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला में लघु वृतचित्र, लघु वीडियो, फोटो अलबम तथा टीज़र के लिए सीलबंद निविदाएं मेला अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सोलन के समक्ष 16 जून, 2023 की प्रातः 11.00 बजे तक पहंुच जानी चाहिएं। सीलबंद निविदाओं को उसी दिन प्रातः 11.30 बजे अतिरिक्त उपायुक्त सोलन के कार्यालय https://www.tatkalsamachar.com/kangra-news-deputy-commissioner/ में बोलीदाताओं के समक्ष खोला जाएगा।


    ज़िला प्रशासन से स्पष्ट किया है कि केवल उन्हीं बोलीदाताओं की वित्तीय निविदाएं स्वीकृत की जाएंगी जिनकी तकनीकी निविदाएं स्वीकार्य होंगी। निविदा प्रपत्र एवं विवरण अतिरिक्त उपायुक्त सोलन के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय समय में प्राप्त किया जा सकता है।


    निविदा प्रपत्र एवं विवरण वेबसाइट www.hpsolan.gov.in  पर भी उपलब्ध है।


    इच्छुक बोलीदाताओं को उपायुक्त सोलन एवं अध्यक्ष शूलिनी मेला समिति सोलन के नाम पर अग्रिम धरोहर राशि के रूप में 15 हजार रुपये का एफडीआर अथवा डिमांड ड्राफ्ट जमा करवाना होगा। अग्रिम धरोहर राशि के बिना प्राप्त निविदा को खारिज कर दिया जाएगा।


    इस संबंध में पूरी जानकारी वेबसाइट www.hpsolan.gov.in  पर अथवा अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय सोलन से किसी भी कार्य दिवस पर प्राप्त की जा सकती है।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here