पंजाब नैशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक श्री विजय दुबे जी ने सोलन के मॉल रोड में बैंक के ड्रीमप्रोजेक्ट “ईज आउटलेट” का उद्घाटन किया। यह परियोजना ईज़ी आउटलेट (पीएनबी बैंक कीअवधारणा “बैंकिंग ऑन द गो” और “डू इट योर यू @ पीएनबी”) श्री प्रमोद कुमार दुबे, अंचल प्रबन्धकशिमला के कुशल मार्गदर्शन में और श्री संजीव कुमार, मण्डल प्रमुख सोलन की देखरेख में पूरी हुई।
इसअवसर पर अंचल कार्यालय शिमला, मण्डल कार्यालय/रैम सोलन और शाखा कार्यालय मॉल रोड सोलनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।इस अवसर पर श्री रोहित सरताज (मुख्य प्रबंधक, अंचल कार्यालय, शिमला)श्री संजय कौल (मुख्य प्रबंधक, मण्डल कार्यालय, शिमला)श्री राजेश रंजन (मुख्य प्रबंधक, मण्डल कार्यालय, शिमला)श्री राधा कृष्ण (मुख्य शाखा प्रबंधक, द मॉल रोड, सोलन)श्री लहरी मल (मुख्य प्रबंधक, रैम सोलन) उपस्थित रहे।
समस्त समारोह का आयोजन टीम डीबीडी/आईटी, मण्डल कार्यालय, सोलन एवं शाखा कार्यालय, मॉलरोड, सोलन के समस्त कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।