
जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरे में बुधवार को 12 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। इस मौके उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन में खुशहाली लाना उनकी प्राथमिकता है। जनता की परेशानियों, समस्याओं का निराकरण कर उन्हें सभी मूलभूत सुविधाओं से संपन्न बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
ये दी सौगात
महेंद्र सिंह ठाकुर ने जल शक्ति विभाग की 2.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली निरीक्षण कुटीर ठाणा मासला का भूमिपूजन किया। सरौण में 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास, 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रोसो से मोरतन पुल का शिलान्यास, 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाली ग्राम पंचायत पिपली भ्राड़ी के भवन का शिलान्यास,1.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली हुक्कल से सोन खड्ड सड़क का भूमिपूजन, 4 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली रिच्छली खोपु सड़क का शुभारंभ, 1.32 करोड़ रुपये की लागत से शिवद्वाला में बनने वाले जीप योग्य पुल का शिलान्यास किया।
जल जीवन मिशन में 2 लाख से अधिक घरों में लगाए नल कनेक्शन
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर के लिए नल से शुद्ध जल उपलब्ध करवाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश बीते दो बरसों से पूरे देश में इसके लक्ष्यापूर्ति में अग्रणी बना हुआ है ।
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि जलजीवन मिशन के तहत के प्रदेश में लगभग 2 लाख से अधिक घरों में पेयजल कनेक्शन लगाए गए हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से इस मिशन के कार्यान्वयन में प्रदेश के लिए धन की कमी नहीं है ।
एचपी शिवा बागवानों के लिए वरदान
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल शिवा (सब-ट्रॉपिकल हार्टिकल्चर एंड वैल्यु एडीशन) प्रोजैक्ट की शुरूआत की गई है। इस प्रोजैक्ट के माध्यम से जहां प्रदेश के सात जिलों के किसानों को बागवानी के साथ जोड़ा जा रहा है तो वहीं बागवानी मजबूत आर्थिकी का एक अहम आधार बने इस दिशा में भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होने कहा कि एचपी शिवा प्रोजैक्ट के तहत जहां किसानों व बागवानों को उच्च किस्म के फलदार पौधे सरकार द्वारा मुहैया करवाए जा रहे हैं तो वहीं सिंचाई सुविधा, बाडबंदी का भी प्रावधान किया गया है। एचपी शिवा प्रोजैक्ट प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार का अहम जरिया साबित होगा। इससे न केवल उन्हंे घर में ही रोजगार की सुविधा मिलेगी बल्कि उनकी आर्थिकी में भी व्यापक सुधार लाने में अहम कड़ी साबित होगा। उन्हांेने किसानों को पारंपरिक खेती-बाड़ी से बाहर निकलकर बागवानी के आधुनिक तौर तरीकों को अपनाने की सलाह दी।
सुनीं जन समस्याएं, महिला मंडलों को दिए 1 लाख
महेंद्र सिंह ठाकुर ने मासला, सरौण, कांगो का गहरा, पिपली भ्राडी,चंदपुर,सज्यौड़ी,भेड़ी(सकलाना व गारला बस्ती) , हुककल,रोसो,रिचछली खोपु,शिवद्वाला क्षेत्र के लोगों की शिकायतों को सुना तथा उनका मौके पर निपटारा भी किया और शेष के शीघ्र निपटान के लिए समबन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने सज्यौड़ी में विभिन्न महिला मंडलों को एक लाख से अधिक धनराशि देनेे की घोषणा की ।
संतुलित विकास को तरजीह
उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रदेश में संतुलित विकास को तरजीह दी गई है। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए जलशक्ति मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। सडक, पेयजल, बिजली आपूर्ति के साथ-साथ शिक्षा व स्वास्थ्य सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत बनाया जा रहा है। आज इस क्षेत्र में पेयजल की कमी दूर की गई तथा सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है । उन्होंने विकास में जन सहभागिता की आवश्यकता पर बल दिया ।
राष्ट्रीय राजमार्ग-03 को 1200 करोड़
जल शक्ति मंत्री ने बताया कि हमीरपुर से मंडी वाया धर्मपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-03 (पुराना नाम राष्ट्रीय राजमार्ग-70) के निर्माण के लिए 1200 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं । जल्द इसका कार्य शुरू होगा। बता दें, अटारी बॉर्डर को लेह से बेहतर तरीके से जोड़ने वाली इस पूरी परियोजना के तहत मंडी जिले के सरकाघाट, धर्मपुर व मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र आते हैं।
कोरोना से सावधान
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने लोगों से वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर पूरा एहतियात बरतने को कहा। उन्होंने लोगों को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा । मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा हाथों की साफ करते रहने की सलाह दी।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर, जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया, बीडीसी सदस्य शिव कुमार, पंचायत प्रधान सरौण पवन ठाकुर, ग्रयोह बख्शी राम, सधोट शारदा देवी,मुख्य अभियन्ता जलशकित एस के शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता जलशकित दीपक गर्ग सहित विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि, भाजपा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।