सोलन: अर्की निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप निर्वाचन की सूचना जारी,

0
16
election-Arki-tatkalsamchar.com
Solan: Notice of bye-election for 50-Arki constituency released,

भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन जिला के 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी शहज़ाद आलम ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन सूचना जारी कर दी है।


निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी निर्वाचन सूचना के अनुसार 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र 08 अक्तूबर, 2021 तक उम्मीदवार अथवा उनके किसी प्रस्तावक द्वारा उपमण्डलाधिकारी कार्यालय अर्की में उपमण्डलाधिकारी के कक्ष में निर्वाचन अधिकारी अथवा तहसीलदार अर्की (सहायक निर्वाचन अधिकारी) को प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने का समय प्रातः 11.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक रहेगा। नामांकन पत्र 08 अक्तूबर, 2021 तक सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर अन्य किसी भी दिवस पर प्रस्तुत किए जा सकेंगे।


निर्वाचन सूचना के अनुसार नामांकन पत्र उपमण्डलाधिकारी कार्यालय अर्की से उपरोक्त समय अवधि में प्राप्त किए जा सकते हैं।
नामांकन पत्रों की संवीक्षा (छंटनी) उपमण्डलाधिकारी कार्यालय अर्की में 11 अक्तूबर, 2021 को प्रातः 11.00 बजे की जाएगी।
नामांकन पत्र 13 अक्तूबर, 2021 को सांय 3.00 बजे से पूर्व वापिस लिए जा सकेंगे। नामांकन वापिस लेने की सूचना उम्मीदवार, उनके किसी प्रस्तावक द्वारा अथवा उनके ऐसे निर्वाचन अभ्यर्थी द्वारा जिसे उम्मीदवार द्वारा लिखित में इसके लिए प्राधिकृत किया गया हो द्वारा निर्वाचन अधिकारी अर्की अथवा सहायक निर्वाचन अधिकारी अर्की को उपमण्डलाधिकारी कार्यालय अर्की में प्रस्तुत करनी होगी।
निर्वाचन की स्थिति में मतदान 30 अक्तूबर, 2021 को होगा। मतदान प्रातः 8.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक होगा।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here