Solan News : संकट काल में सुरक्षा एवं अविलम्ब राहत पहुंचाना प्रदेश सरकार का उद्देश्य- संजय अवस्थी

    0
    8
    The aim of the state government is to provide security and immediate relief in times of crisis – Sanjay Awasthi
    The aim of the state government is to provide security and immediate relief in times of crisis – Sanjay Awasthi

    मुख्य संसदीय सचिव (स्वास्थ एवं परिवार कल्याण, लोक निर्माण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंत्रिमण्डल के अपने सहयोगियों, प्रदेश के कर्मठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जन-जन के सहयोग से इस संकट काल में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित बनाई है और प्रभावितों को अविलम्ब राहत पहुंचाई है। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के रामशहर में विभिन्न विभागों के साथ आपदा प्रबंधन के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

    संजय अवस्थी ने कहा कि इस वर्ष भारी वर्षा के कारण प्रदेश और सोलन ज़िला में व्यापक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में अभी तक लगभग 414 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से सोलन ज़िला में फसलों को होने वाला नुकसान लगभग 15 करोड़ रुपये है। ज़िला में 02 करोड़ रुपये से अधिक की फल की फसल प्रभावित हुई है।

    मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि ज़िला के चार गांव में भारी वर्षा से आवासों को व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ है। भूस्खलन एवं अन्य कारणों से सोलन ज़िला के कठार, शामती, बलाना, कोठी तथा क्यार गांव के लगभग 250 लोगों को राहत शिविरों में ठहराया गया है।

    उन्होंने कहा कि कठार के 86 व्यक्तियों को राजकीय माध्यमिक पाठशाला गमझून तथा बलाना, कोठी एवं क्यार गांव के लगभग 180 से 200 व्यक्तियों को जटोली महादेव मंदिर और राधा स्वामी सतसंग व्यास सोलन में आसरा दिया गया है।

    संजय अवस्थी ने कहा कि ज़िला में लोक निर्माण विभाग को 100 करोड़ रुपये से अधिक, जल शक्ति विभाग को 41 करोड़ रुपये से अधिक, विद्युत बोर्ड को लगभग 08 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार त्रि-स्तरीय राहत प्रदान करने के लिए कार्यरत है।

    लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड तथा अन्य सम्बद्ध विभागों की क्षतिग्रस्त योजनाओं को युद्ध स्तर पर ठीक किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रभावित लोगों को समयबद्ध सहायता सुनिश्चित बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भविष्य में आपदाओं से अधिक प्रभावी तरीके से निपटने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है।

    संजय अवस्थी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा का समय एवं स्थान कभी निश्चित नहीं होता, परंतु एकजुट होकर ही आपदाओं से सफलतापूर्वक उभरा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी इस संकट की घड़ी में प्रभावितों तक सहायता पहुंचाने के लिए ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं।

    उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारी वर्षा से हुए नुकसान के प्रभावित को समयबद्ध राहत राशि पहंुचाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित चन्द्रताल झील के समीप फंसे 300 पर्यटकों को सुरक्षित स्थान तक पहंुचाने के लिए पर्यटकों के साथ वहीं रूके और राहत बचाव कार्य पूर्ण कर ही वापिस आए।


    उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों, बागवानों, छात्रों एवं रोगियों की सुविधा के लिए क्षतिग्रस्त मार्गों को तुरंत बहाल करें। उन्होंने लो वोल्टेज समस्या के निवारण के लिए विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बाधित सिंचाई और जलापूर्ति योजनाओं को शीघ्र सुचारू करने और इस सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

    उन्होंने उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ को राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को भारी वर्षा के नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को बरसात में होने वाली बीमारियों के बारे में आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी नालागढ़ को निर्देश दिए कि विभिन्न मुरम्मत एवं पुनरूद्धार कार्यों को मनरेगा के तहत पूरा करें।


    उन्होंने कहा कि नुकसान का पूर्ण आकलन कर यह सुनिश्चित बनाया जाएगा कि राहत एवं सहायता https://www.tatkalsamachar.com/mandi-newspress-note-pradhan-mantri/ में कोई कमी न रहे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अमरजीत सिंह और सतीश कुमार, ग्राम पंचायत चमदार के प्रधान कर्म सिंह, ग्राम पंचायत मटुली के प्रधान कमल किशोर, ग्राम पंचायत चमदार के उप प्रधान कमलेश, ग्राम पंचायत बधोखरी के उप प्रधान रणजीत सिंह, ग्राम पंचायत बायला के पूर्व प्रधान महेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत रामशहर के पूर्व प्रधान पंचायत वीरेंद्र शर्मा, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, अतिरक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी रमेश शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी नालागढ़ गौरव धीमान, खण्ड चिकित्सा https://youtu.be/sG_sfl4pf30 अधिकारी नालागढ़ डाॅ. मुक्ता रस्तोगी सहित लोक निर्माण, जल शक्ति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, विद्युत बोर्ड तथा कृषि एवं बागवानी विभागों सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here