प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मक्की व धान की फसल का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। कृषि उप निदेशक राजेश डोगरा ने बताया की किसानों की वर्षा से हुए नुकसान की भरपाई हो सके, इसलिए फसल का बीमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है।
पहले अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई थी। उन्होंने यह बताया कि मक्का व धान फसल की कुल बीमित राशि 60000 रुपये प्रति हैक्टेयर है तथा मक्का का प्रीमियम 9 प्रतिशत कुल राशि 5400 रुपये प्रति हैक्टेयर व धान का प्रीमियम 20 प्रतिशत कुल राशि 12000 रुपये प्रति हैक्टेयर निर्धारित किया गया है।
जिसमें किसान द्वारा केवल 2 प्रतिशत 1200 रुपये प्रति हेक्टेयर या 98 रुपये प्रति बीघा वहन की जाएगी तथा शेष राशि सरकार द्वारा अनुदान के रूप में वहन की जाएगी। योजना के अंतर्गत जिला से दी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी अधिकृत की गयी है
उन्होंने गैर ऋणी किसानों से अनुरोध किया कि ये अपने राजस्व दस्तावेजों व फसल बिजाई प्रमाणपत्र सहित जो कि पटवारी द्वारा सत्यापित हो अपने नजदीकी लोकमित्र केन्द्र पर जा कर इस समय अवधि के अंदर अपनी मक्का व धान की फसल का बीमा करवा लें ।
उन्होंने बताया कि Prime #Minister Crop Insurance Scheme के अंतर्गत बीजारोपण, पौधारोपण में रुकावट का जोखिम, खड़ी फसल, फसल कटाई पश्चात नुकसान व स्थानीय आपदाएं कवर होती हैं।इसके लिए आवश्यक दस्तावेज भूमि कब्जा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, प्रथम पृष्ठ-बैंक खाता के विवरण के साथ बैंक पासबुक, फसल बुआई प्रमाण पत्र लगाना होगा।
बटाईदार किसानों या किराए पर ली गई जमीन पर भी बीमा की सुविधा है, ऐसे लोगों के लिए भूमि https://www.tatkalsamachar.com/sirmour-newsthe-loss-figure-in-sirmaur-district-crossed-277-crores-sumit-khimta/ मालिक के साथ समझौता, किराया या पट्टा दस्तावेज संलग्न करना होगा। किसान बीमा के लिए बैंक शाखा, सहकारी समिति, जन सेवा केंद्र, पीएमएफबीवाई पोर्टल इंश्योरेंस कंपनी आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वह कृषि विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा लगाए गए प्रशिक्षण शिविरों में जाकर किसानों को फसल बीमा की योजना योजना के बारे में जागरूक करें और किसानों की फसलों को बीमा के अंतर्गत लाने में सहायता प्रदान करें।
उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि फसल बीमा योजना से सम्बन्धित जानकारी व शंका https://youtu.be/sG_sfl4pf30 समाधान के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी मंडी के शाखा प्रबंधक के मोबाईल न0 7983116419 और टोल फ्री नम्बर 1800-116-515 पर सम्पर्क कर सकते हैं।