Solan News : रोटरी नियमों के तहत कॉलर  सेरेमनी  कार्यक्रम में नवनीत मोहिंद्रू  को  प्रधान व  महेश गंभीर को सचिव नियुक्त किया

0
73
Navneet-Mohindru-Himachal-Pardesh-Solan-Tatkal-Samachar
Under Rotary rules, Navneet Mohindru was appointed as the head and Mahesh Gambhir was appointed as the secretary in the collar ceremony program.

रोटरी  सोलन ने आज नई कार्यकारिणी का गठन किया। रोटरी नियमों के तहत कॉलर  सेरेमनी  कार्यक्रम में नवनीत मोहिंद्रू  को  प्रधान व  महेश गंभीर को सचिव नियुक्त किया । रोटरी सोलन के 54 वां अधिष्ठापन समारोह मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कार्यभार ग्रहण किया । कार्यक्रम के अवसर पर  बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे असिस्टेंट गवर्नर जोन-2  अनिल चौहान  शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन मनोज कोहली ने किया।

 अस्सिटेंट गवर्नर जोन-2  अनिल चौहान  ने निर्वाचित  अध्यक्ष  को बधाई देते हुए कहा कि रोटरी क्लब निस्वार्थ भावना से समाज सेवा का कार्य कर रहा है ।  जिसका समाज में बहुत बड़ा महत्व है । उन्होने लोगों से आग्रह किया कि रोटरी सोलन की पहल पर स्कूलों मैं पिंक टॉयलेट व्आर्टिफिशल लिम्ब रोटेरियंस आगे आए। उन्होने  रोटरी सोलन  की सराहना करते हुए कहा कि सोलन के लोगों के लिए रोटरी आपातकालीन वैन, प्रशीतित ताबूत पीपा,  स्वर्ग धाम यात्रा वाहन आदि को सुचारू रूप चला रहे है ।

नव निर्वाचित प्रधान नवनीत महिंद्रू पद ग्रहण करते हुए सभी अतिथियों का आभार जताया और बताया कि ये विश्व की अकेली ऐसी संस्था है जिसका उद्देश्य केवल मानवता की सेवा करना है। https://tatkalsamachar.com/kangra-news-construction-of-road/ उन्होंने कहा कि इस वर्ष क्लब द्वारा कई प्रोजेक्टस किए जाएंगे उनमे से  स्कूलों मैं पिंक टॉयलेट आर्टिफिशियल लिम्ब बेटी है अनमोल,  नशे के खिलाफ  अभियान, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण,  बनाना आदि प्राथमिकता रहेगी। उन्होने साथ ही अपनी नई कार्यकारिणी का गठन भी किया ।

अधिष्ठापन समारोह के अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन अजेश शर्मा ने आये सभी अथितियो का धन्यवाद  किया।
इस मौके डिस्ट्रिक्ट वेब  काउंसलर  मनीष तोमर,  रमन शर्मा जितेंदर भल्ला, डॉ  संजय अग्रवाल मदन लाल झाम्बा अनिरुद्ध सूद , गोपाल दत्त भारद्वाज ,ईश्वर दस् सेतिया ,नन्द लाल शर्मा,केश्विंदर सिंह,  राकेश प्रभाकर सुधीर मोहिंद्रु, मनोज कोहली, प्रवीण गुप्ता, कार्तिक सूद  रोमेश अग्रवाल,, विजय भुवनेश, सुखदेव रतन सिद्धार्थ भल्ला शशांक पाहुजा  सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


क्लब सामाजिक गतिविधियों में हमेशा काम करता है साथ ही उन लोगों को भी सम्मानित करता है जिन्होने किसी ना किसी क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया हो साथ ही अपने क्षेय का नाम रोशन क्या हो। https://youtu.be/dwd2AyA4xbI?si=ci5qXGPROOiBnf1B इसी कड़ी में आज क्लब ने सत्यम अग्रवाल  को सम्मानित किया गया। संजीवनी अस्पताल के संस्थापक डॉक्टर संजय अग्रवाल के सपुत्र सत्यम ने जिला सोलन में पहला जबकि हिमाचल में 720 में से 700 नंबर लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर इस उपलब्धि को अपने नाम किया है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here