शुक्रवार को एस जे वी एन के सी एम डी नन्द लाल शर्मा ने वार्षिक प्रैस वार्ता को सम्बोधित किया। इस प्रैस वार्ता में गत वर्ष में हासिल कि उपलब्धियों से लेकर अगले सत्र में निर्धारित लक्ष्यों से अवगत करवाया। नन्द लाल शर्मा ने बताया कि 23 मई 2023 को एस जी वी एन फाउंडेशन को 35 वर्ष पूरे होने जा रहे है जिसे कोरल जुबली का नाम दिया गया है।
35 वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ वर्कशॉप और सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। https://www.tatkalsamachar.com/congress-candidates/ उन्होंने बताया कि पिछले 4 वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए जिससे स्केल को अपग्रेड किया गया और 2040 तक एस जे वी एन को 50,000 मेगावाट की कम्पनी बनाने का लक्ष्य रखा है।
साथ उन्होंने हिमाचल प्रदेश में दो हाइड्रो इलैक्ट्रानिक प्रोजेक्ट 210 मेगावाट की लूहरी और 66 मेगावाट की धौलासिध्द जल विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी।
एस जी वी एन फाउंडेशन ने डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तरीके से 30,000 लोगों को रोजगार का आश्वासन दिया है।