बिहार के सीतामढ़ी ज़िले में भारत-नेपाल सीमा पर गोली चली है जिसमें एक की मौत और दो के घायल होने की पुष्टि हुई है.
सीतामढ़ी के एसपी अनिल कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सीतामढ़ी के सोनबरसा क्षेत्र में भारत की तरफ़ से जानकीनगर और नेपाल के क्षेत्र नारायणपुर में शुक्रवार सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के बीच गोली चली है.
उन्होने बताया, “भारत के स्थानीय लोग और नेपाल पुलिस के बीच झड़प होने के बाद गोली चली जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है और दोनों ख़तरे से बाहर हैं.”
हालांकि झड़प किस मुद्दे पर हुई, ये उन्होने स्पष्ट नहीं किया.
समाचार एजेंसियों के मुताबिक, नेपाली पक्ष का कहना है कि नेपाल की फोर्स ने तब गोलियां चलाईं जब कुछ भारतीयों ने नेपाल में दाख़िल होने की कोशिश की. सपतारी ज़िला मुख्य अधिकारी शंकर हरि आचार्य का कहना है कि ये लोग तस्कर थे जो पहले कम संख्या में आए और फिर बड़ी संख्या में आए.