आज अनादि दिव्य आश्रम, दिव्य नगर, टूटू, Shimla में सुंदर काण्ड का पाठ किया गया जिसमें बहुत संख्या में दिव्य गुरु श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर दिव्यामूर्ति स्वामी महेशानंद जी योगीराज के साधको और अन्य प्रभुप्रेमिओं ने भाग लिया। इस पावन कार्यक्रम का आयोजन श्री श्री 108 त्यागमूर्ति स्वामी ओमकारा नंद जी महाराज जी के तत्त्वधाम में हुआ। अन्य राज्यों से भी इस कार्यक्रम में भाग लेने श्रद्धालु पहुंचे ।