शिमला : राज्य मामलों के नव नियुक्त सह प्रभारी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय दत्त 8 जून से 13 जून तक शिमला में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

0
8
congress-shimla-tatkalsamachar
The newly appointed co-in-charge of state affairs, Secretary, All India Congress Committee, Sanjay Dutt will hold a meeting with party leaders and office bearers in Shimla from June 8 to June 13.
कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने आज यहां बताया कि संजय दत्त प्रदेश मामलों के सह प्रभारी बनने के बाद पहली बार शिमला आ रहें है।इस दौरान वह संगठन के कार्यो की समीक्षा भी करेंगे।प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 8 जून को सायं 4 बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व उसके पश्चात सायं 5 बजे कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री से भेंट करेंगे।

9 जून को  प्रातः 9.30  बजे से कांग्रेस कार्यलय राजीव भवन में विधायकों के साथ मंत्रणा के बाद दोपहर बाद 2.30 बजे से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा करेंगे।10 जून को दत्त सुबह 9 .30 बजे से सायं 7 बजे तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकारणी के साथ बैठक करेंगे।11 जून को सुबह 9.30 बजे से 1 बजे  जिलाध्यक्षों के साथ व 2 बजे से ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

12 जून को प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के साथ बैठक के बाद मीडिया प्रभारियों व उसके बाद विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे।

इसके बाद युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई व सेवादल के प्रमुखों के साथ मंत्रणा करेंगे।13 जून को दत्त पार्टी की गतिविधियों को देखने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर व प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के साथ एक बैठक करेंगे

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here