मंडी :आयुष घर द्वार दितीय चरण का शुभारम्भ

0
14
Second phase of Ayush "Ghar Dawar" Started
Health, Family Welfare and AYUSH Minister Dr. Rajeev Sehjal from Shimla through virtual medium : Shimla

कोविड-19 के संक्रमण के बाद षीघ्रस्वास्थ्य लाभ के लिए आयुश विभाग हिमाचल प्रदेष एवं आर्ट ऑॅफ लिविंग, योगभारती एवं अन्य योग संस्थाओं की संयुक्त सहभागिता से  ‘‘आयुश घर द्वार-द्वितीय चरण’’का षुभारम्भआज स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं आयुश मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने षिमला से वर्चुअलमाध्यम से किया।     अपने सम्बोधन में डॉ. सहजल ने कहा कि ‘‘आयुश घर द्वार-द्वितीय चरण’’में वर्चुअलसमूहों का गठन कर योग, प्राणायाम व ध्यान सत्र लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के तहत कोविडके पष्चात् संक्रमितों को मानसिक, भावनात्मक तथा चिकीत्सीय परामर्ष भी दियाजाएगा तथा आयुश काडा़, आयुश-64 एवं अन्य आयुश औशधियों का वितरणकिया जाएगा। उन्होेंने कोविड-19 के संक्रमण से आयुश घर द्वार कार्यक्रम के तहतठीक हुई रिवालसर क्षेत्र की हिमा ठाकुर से भी बात की तथा जिला में चलाए जा रहेआयुश घर द्वार कार्यक्रम की सराहना की।      उपायुक्तमण्डी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि आयुश घर द्वार-प्रथम चरण कार्यक्रम के जिला मेंसार्थक परिणाम रहे है तथा हम आषा करते हैं कि दूसरे चरण में यह कार्यक्रम सफलहोगा तथा कोरोना संक्रमितों को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए प्रषासन आर्युवेदविभाग की हर सम्भव सहायता करेगा।  जिलाआर्युवेद अधिकारी डॉ. गोविन्द राम षर्मा ने बताया कि जिला मण्डी में 11स्वास्थ्यखण्डों में आयुश घर द्वार कार्यक्रम के लिए 11 नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैंतथा 148 वर्चुअल समूह बनाए हैं जिसमें 50 योग प्रषिक्षक जुड़े हैं जो होमआईसोलेषन में रह रहे कोविड संक्रमित व्यक्तियों को योग व प्राणायाम बारेवर्चुअल माध्यम से जानकारी देते हैं ।      मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार षर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। आर्ट ऑफ लिविंग की रितु खरबन्दा ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को योगप्राणायाम व भजन संध्या से लाभ हो रहा है।      ‘‘आयुशघर द्वार-प्रथम चरण’’ का षुभारम्भ 14 मई, 2021 को किया गया था जिसमें 3000कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को घर द्वार पर योग प्राणायाम बारे बताया गया तथा उन्हेंआयुश काडा़ दिया गया। जिनमें से 2300 कोरोना संक्रमित व्यक्ति होम आईसोलेषनमें रहकर ठीक हो गए हैं तथा 700 व्यक्ति होम आईसोलेषन में स्वास्थ्य लाभ प्राप्तकर रहे हैं।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here