Shimla News :  कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने केंद्र सरकार से  बजट में हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग 

0
31
Pratibha-Singh-Himachal-Pradesh-Shimla-Tatkal-Samachar
Congress President, former MP Pratibha Singh demanded from the Central Government to provide a special economic package for hilly states like Himachal Pradesh in the budget.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने केंद्र सरकार से  बजट में हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग की है,जिससे इन क्षेत्रों में विकास की गति को बल मिल सकें। उन्होंने कहा है कि मैदानी इलाकों की अपेक्षा पहाड़ी इलाकों में किसी भी निर्माण व उसके विस्तार कार्य में लागत अधिक आती है इसलिए इन क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिये पहाड़ी इलाकों को बजट में विशेष प्रावधान किया जाना चाहिए।

प्रतिभा सिंह ने  केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष आर्थिक मदद की मांग करते हुए कहा है कि गत साल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा में 12 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। https://tatkalsamachar.com/shimla-news-financial-condition/ इसके अतिरिक्त प्रदेश की कांग्रेस सरकार को 70 हजार करोड़ से अधिक का ऋण व 10 हजार करोड़ से अधिक की देनदारियां पूर्व भाजपा सरकार से विरासत में मिली है इसलिए केंद्र सरकार को दिल खोलकर प्रदेश की आर्थिक मदद करनी चाहिए।

प्रतिभा सिंह ने केंद्र सरकार से प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए विशेष पैकेज जारी करने की मांग करते हुए कहा है कि इससे प्रदेश के आत्मनिर्भर बनने व बढ़ती  बेरोजगारी दूर करने में मदद मिलेगी। https://youtu.be/XOaoI4RocQE?si=6WnAlqB3qVjznHtZ उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार के बजट में हिमाचल प्रदेश के लिये रेल लाइन के अतिरिक्त कोई बड़ी सौगात की घोषणा होगी।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here