स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव एम.सुधा देवी ने आज यहां बताया कि 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू पीटरहॉफ शिमला से राज्य स्तरीय एचआईवी एवं एड्स जागरूकता एवं एकीकृत स्वास्थ्य जांच अभियान (आईएचसी) का शुभारम्भ करेंगे। हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल करेंगे और मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी विशिष्ट अतिथि और विधायक हरीश जनारथा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि 12 अगस्त से 12 अक्तूबर, 2024 तक एचआईवी एवं एड्स और यौन रोगों की रोकथाम और जागरूकता के लिए गांव-गांव तक गहन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य, जिला और ग्रामीण स्तर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करवाई जाएंगी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव ने बताया कि ग्राम सभा बैठक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा और परामर्शदाताओं, आशा कार्यकर्ताओं, फोक मीडिया के माध्यम से जन-जन को जागरूक किया जाएगा।https://tatkalsamachar.com/shimla-news-governor-planted-cedar-sapling-in-the-glen/ मुख्यमंत्री जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जागरूकता रथ के माध्यम से एचआईवी एवं एड्स और यौन रोगों से संबंधित ऑडियो और वीडियो संदेश लोगों तक पहुंचाए जाएंगे। जन संचार के माध्यमों रेडियो, टीवी चैनलर्ज, होर्डिंग्ज, बस पैनल और प्रदर्शियों के माध्यम से भी जागरूकता संदेशों का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि युवा देश का भविष्य है और युवाओं को केन्द्र में रखकर विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के विशेष रेड रिबन क्लब में भी विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा एचआईवी की सही जानकारी के अभाव के कारण इनकी चपेट में आ जाते हैं।https://www.youtube.com/watch?v=9uQQJPXgSSM इसे ध्यान में रखते हुए युवाओं के लिए महाविद्यालयों में एचआईवी एवं एड्स विषय पर वक्ताओं के माध्यम से विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे ताकि युवाओं को इस विषय पर सही जानकारी उपलब्ध हो।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एकीकृत स्वास्थ्य जांच अभियान में एचआईवी, एसटीआई, हैपेटाइटस, टीबी और अन्य बीमारियों के लिए निःशुल्क जांच सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।