Shimla News : आशादीप स्वयं सेवी संस्था द्वारा शिमला के सोलह मील क्षेत्र में किया गया पौधा रोपण

0
28
Ashadeep-Self-Help-Himachal-Pardesh-Shimla-Tatkal-Samachar
Sapling plantation done by Ashadeep Self Help Organization in sixteen miles area of ​​Shimla

आज आशादीप स्वयं सेवी संस्था द्वारा शिमला के सोलह मील क्षेत्र में पौधा रोपण किया गया। क्षेत्र के स्थानीय युवाओं ने इसमें अपना भरपूर योगदान दिया। गर्मियों में यहां के जंगलों में भीषण आग लगी थीं जिस कारण वनसंपदा को भारी क्षति पहुंची थी। वीरक्षरोपण कार्यक्रम की समन्वयक मंजू नेगी ने बताया कि क्षेत्र की हरियाली को सुरक्षित रखने के लिए अब हर वर्ष दो बार पौधा रोपण किया जाएगा, साथ ही लगाए गए पौधों की देखभाल भी की जाएगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ धामी के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री राज दोरजे नेगी द्वारा पौधा रोपण कर के किया गया उन्होंने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में वह इस प्रकार के पर्यावरण सरंक्षण संबंधी जो भी कदम उठाएंगे उस में वह हर प्रकार से सहयोग करेंगे।

आशादीप के संयोजक सुशील तनवर ने चीड़ के स्थान पर स्थानीय प्रजातियों का रोपण करने पर  बल देते हुए कहा कि इस से न केवल जंगल में होने वाले अग्निकांडो में कमी आएगी साथ ही भूमि का जल स्तर बढ़ने में भी सहायता मिलेगी https://tatkalsamachar.com/mandi-news-national-food/ पशु पालकों को चारे आदि की भी जरूरत पूरी हो सकेगी। पौधा रोपण वन विभाग के अधिकारी श्री राजीव शर्मा ने मार्गदर्शन में किया गया।

विभाग द्वारा पौधे भी प्रदान किए, जिस के लिए कार्यक्रम समन्वयक मंजू नेगी द्वारा आभार प्रगट किया गया। https://youtu.be/ni43UQvYfTc?si=kYB7cV9euuWM_bKV कार्यक्रम में राहुल, निशांत,मनीषा नेगी , चंदन शर्मा, अतुल शर्मा, आकाश ठाकुर, हिमांशु शर्मा, राज नेगी, मंजू नेगी आदि स्वयं सेवकों द्वारा पचास कचनार, बीस देवदार, तीस बान के पौधे लगाए गए।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here