Shimla : आंचल पांटा बनी मोस्ट विवेशियस मिस हिमाचल 2022

    0
    18
    shimla-Tatkal-Samachar
    Aanchal Panta became the Most Vivacious Miss Himachal 2022

    मोस्ट विवेशियस मिस हिमाचल 2022 सीजन 6 में आंचल पांटा ने पहला स्थान पाकर जिला शिमला में स्थित चौपाल क्षेत्र का नाम चमकाया हैं । शिमला के दूरदराज क्षेत्र चौपाल की 20 वर्षीय आंचल पांटा वर्तमान में राजकीय कन्या महाविद्यालय लक्कर बाजार शिमला में बीएससी के प्रथम वर्ष की छात्रा है बसंत रिजॉर्ट हमीरपुर में 3 दिन तक चली इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आई 13 युवतियों ने भाग लिया। https://www.tatkalsamachar.com/congress-employees-farmers/ इस प्रतियोगिता में कुल्लू की टीना फर्स्ट रनर अप और धर्मशाला की मेहर आकांक्षा सेकंड रनर अप रही। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इशिता राणा को बेस्ट रैंप वॉक का खिताब दिया गया सहज शर्मा को मोस्ट गॉर्जियस कविता को मोस्ट चार्मिंग शिल्पा को मोस्ट फेस्टिवल मन्नत डोगरा को स्माइलिंग फेस और श्रुति शर्मा को मोस्ट ग्लैमरस पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस अवसर पर मशहूर ग्रूमर सोनिका महाना, फैशन एक्सपर्ट पूनम पटियाल और रुंजन रामटा बतौर जज उपस्थित रहे। आंचल पांटा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर हमने डर पर जीत हासिल की है और विभिन्न एक्टिविटीज के दौरान हमने राफ्टिंग जंगल में कैंपिंग और कॉम्बैट ट्रेनिंग भी सीखी उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा भावना में भी सुधार हुआ है आंचल पांटा ने कहा की प्रतियोगिता के दौरान ग्रूमर सोनिका महाना ने जो टिप्स दिए वे व्यक्तित्व निखार के लिए उम्र भर याद रहेंगे उन्होंने कहा की प्रतियोगिता में अल्टीमेट सर्वाइवल कैंपसाइट मे रात को पारंपारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी एक आकर्षण का केंद्र रहा। प्रतियोगिता की इवेंट मैनेजर शिल्पा शर्मा ने बताया की मोस्ट विवेशियस मिस हिमाचल प्रतियोगिता पिछले 6 साल से आयोजित की जा रही है और आंचल पांटा इस प्रतियोगिता की छठी विनर है उन्होंने कहा कि हर साल इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की संख्या बढ़ रही है जिसके चलते प्रतियोगिता के आयोजन में उत्साहवर्धन हो रहा है उन्होंने कहा प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को प्रोत्साहित करना है ताकी वह अपने जीवन में आती हुई मुश्किलों से आत्मविश्वास के साथ संघर्ष कर सकें उन्होंने कहा कि इस बार विजेताओं को करीब ₹100000 के पुरस्कार वितरित किए गए।




    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here