शिमला: कुलदीप सिंह राठौर के साथ बैठक-हरि कृष्ण हिमराल.

0
13
Kuldeep-Singh-Rathore-tatkalsamachar.com
Shimla: Meeting with Kuldeep Singh Rathore- Hari Krishna Himral.

मण्डी लोक सभा तथा फतेहपुर, अर्की व जुब्बल कोटखाई विधान सभा उप चुनावों के लिए स्थापित हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रुम में नियुक्त सदस्यों के साथ आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के साथ बैठक की और वार रुम में तैनात सभी सदस्यों को क्षेत्रवार कार्यभर दिया गया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सदस्यों को पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पुरी निष्ठा से कार्य करने का संदेश देते हुये कहा कि आप सभी को पार्टी की ओर से बहुत बड़ी जिमेवारी सौपी गई है जिसे आप सब सफलतापूर्ण निभाएगे।

इस अवसर प्रदेश कांग्रेस सचिव हरि कृष्ण हिमराल, सुशांत कपरेट, यशपाल तनाईक, वेद प्रकाश ठाकुर, बलदेव ठाकुर सहित वार रुम में तैतान अनुराग शर्मा, संजय ठाकुर, विकास कुमार, उषा मेहता, रिपना कलसाईक, दिक्षा सिंघा, पूर्ण चंद व अन्य सदस्य उपस्थि थे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here