Shimla : राज्यपाल से हाटी विकास मंच के प्रतिनिधिमंडल ने भेेंट की

    0
    4
    Himachal-Pradesh-Shimla-Tatkal-Samachar-development-platform
    Delegation of Hati Vikas Manch met the Governor

    राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से आज राजभवन में सिरमौर हाटी विकास मंच के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट की।


    प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा प्रदान करने के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा।


    राज्यपाल ने कहा कि हाटी समुदाय ने अपने आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ाया है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को संबंधित प्राधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री छोटे समुदायों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हैं।


    विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा ने कहा कि हाटी समुदाय को जनजातीय श्रेणी का दर्जा प्राप्त होने से भावी पीढ़ियां लाभान्वित होगी। उन्हांेने राज्यपाल को हाटी समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से भी अवगत करवाया। https://www.tatkalsamachar.com/shimla-hrtc-department/ 


    इस अवसर पर सिरमौर हाटी विकास मंच ने राज्यपाल को पारंपरिक डांगरा और शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here