शिमला : दिग्गज कांग्रेस नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM वीरभद्र सिंह की हार्ट अटैक से निधन.

0
13
Virbhadra-singh-death-tatkal-samachar
Shimla: Veteran Congress leader and former Himachal Pradesh CM Virbhadra Singh passed away due to heart attack.

शिमला : हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में लंबी बीमारी से जूझने के बाद निधन हो गया। पूर्व सीएम के निधन की पुष्टि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल शिमला के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ जनक राज ने की। इससे पहले सोमवार को हार्ट अटैक आने के बाद वीरभद्र सिंह को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

23 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी के बाद यहां आने पर उन्हें फिर से सांस संबंधी दिक्कत शुरू हो गई। इसके बाद उन्हें फिर से आईजीएमसी में एडमिट कराया गया।  वीरभद्र सिंह को अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया था और उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी। यहां आने पर उन्हें फिर से सांस संबंधी दिक्कत शुरू हो गई। उन्हें 11 जून को फिर से कोरोना संक्रमण हो गया। हालांकि, फिर वह इससे उबर चुके थे।

वीरभद्र सिंह 6 बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और पांच बार लोकसभा सांसद भी चुने गए हैं वह सोलन जिले के अर्की से विधायक थे। वीरभद्र सिंह नौ बार विधायक रहे। साथ ही वह पांच बार सांसद भी चुने गए।

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने केंद्र सरकार में विभिन्न मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी संभाली।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here