शिमला : कांग्रेस सचिव वेदप्रकाश शर्मा ने राज्य सरकार के उस निर्णय पर आश्चर्य व्यक्त किया है जिसमें सरकार ने कोरोना महामारी के इस दूसरे दौर में सभी को खुली छूट दी है।

0
2
Ved-Paraksh-Sharma-tatkalsamachar.com
Congress Secretary Vedprakash Sharma has expressed surprise over the decision of the state government in which the government has given a free hand to everyone in this second round of corona epidemic.

कांग्रेस सचिव वेदप्रकाश शर्मा ने प्रदेश सरकार के फैसले पर हैरानी जताई है जिसमें सरकार ने कोरोना महामारी के इस दूसरे दौर में सभी को खुली छूट दे दी है।उन्होंने कहा है कि एक तरफ स्वास्थ्य विशेषज्ञ देश मे संभावित कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंतित है वही प्रदेश सरकार इसको लेकर पूरी तरह बेपरवाह नज़र आ रही है।

सरकार के पास इससे निपटने की अभी तक कोई योजना भी नही है।उन्होंने कहा है कि सरकार प्रदेश में लोगों की खुली आवाजाही से कोरोना की तीसरी लहर को न्योता दे रही है।वेद प्रकाश शर्मा ने कहा है की प्रदेश में दूसरी लहर में अन्य राज्यों की अपेक्षा यहां मृत्यु दर ज्यादा रही।उन्होंने कहा है कि कही अब तीसरी लहर ओर भयानक रूप न ले ले।

उन्होंने कहा है कि प्रदेश इस समय कोरोना की गम्भीर चुनोतियों से गुज़र रहा है।सरकार के पास इससे निपटने के कोई कारगर उपाय नही है।लोग बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से चिंतित है।बढ़ते पेट्रोल व डीज़ल के दामों से महंगाई दिन प्रति दिन आसमां छू रही है।सरकार अपना खज़ाना भरने में लगी है।

वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह देश प्रदेश का दुर्भाग्य है कि आज लोगों को ऐसी निरकुंश सरकार का सामना करना पड़ रहा है जो लोगों की भावनाओं के विपरीत फैसले कर रही है।उन्होंने कहा कि न तो देश के किसानों की कोई बात नही सुनी जा रही है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here