उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया और विधानसभा चुनाव के मतदान जो 12 नवंबर को होना है उस पर गहनता से विचार-विमर्श किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
सामान्य पर्यवेक्षकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ मतदान प्रक्रिया पर जानकारी प्राप्त की और 9 नवंबर आयोजित किए जा रहे मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण पर विशेष चर्चा की.
उन्होंने विशेष तौर पर स्थापित जिला में महिलाओं द्वारा संचालित और दिव्यांग जनों द्वारा संचालित मतदान केंद्रों पर जानकारी प्राप्त की https://www.tatkalsamachar.com/shimla-congress-alka-lamba/और मतदान कर्मियों के लिए दी जा रही मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की.
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल सचिन Kanwal, जिला सूचना अधिकारी पंकज गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.