![Himachal-Pradesh-Shimla-Tatkal-Samachar-Annual-Prize-Distribution Himachal-Pradesh-Shimla-Tatkal-Samachar-Annual-Prize-Distribution](https://tatkalsamachar.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-24-at-2.41.24-PM-1..........jpg)
शिमला में राजकीय माध्यमिक विद्यालय संजौली के वार्षिक पारितोषिक वितरण में शिमला शहर के माननीय विधायक श्री हरीश जनारथा जी उपस्थित हुए और स्कूल के प्रधानाचार्य और सभी अध्यापकों और छात्राओं के साथ मिलकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया और संजौली राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपनी कुछ समस्याएं व मांगे माननीय विधायक जी के सामने रखी। https://www.tatkalsamachar.com/shimla-congress-4/
माननीय विधायक जी ने उन्हें पूरा करने का वादा भी किया, माननीय विधायक जी ने विद्यालय के इस कार्यक्रम में कहा की यह छात्र जो बच्चे है हमारे देश की धरोहर है यह हमारे देश और प्रदेश का भविष्य है इनके लिए हम भविष्य में शिक्षा के ओर भी अच्छे-अच्छे साधन उपलब्ध करवाएंगे ।