हिमाचल के चंबा के शैलेष ने दूसरे प्रयास में पास की UPSC की परीक्षा

0
4

शिमला. हिमाचल प्रदेश के एक और होनहार ने यूपीएससी (UPSC Exam Results) की परीक्षा पास की है. सोलन की मुस्कान जिंदल के अलावा, चंबा शहर (Chamba City) के धड़ोग के रहने वाले शैलेश हितैषी ने सिविल सेवा (Civil Services) परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रदेश और चंबा का नाम रोशन किया है. शैलेश ने दूसरे प्रयास में 758 रैंक हासिल किया है और अब वे प्रशासनिक सेवाएं देंगे. हाल ही में उनका फाइनल इंटरव्यू दिल्ली में हुआ और मंगलवार को अंतिम रिजल्ट जारी किया गया है.

शैलेश के पिता तिलक राज हितैषी आयुर्वेदिक विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं और माता स्नेह लता हितैषी गृहिणी है. शैलेश के भाई मेडिकल कॉलेज चंबा में बतौर डॉक्टर हैं. इससे पहले शैलेश ने एचएस परीक्षा भी पास की थी और मौजूदा समय में वह किन्नौर में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक हैं. शैलेष ने अपनी शिक्षा भारतीय पब्लिक स्कूल चंबा से हासिल की.

सोलन की मुस्कान ने झटका 87वां रैंक
वहीं, हिमाचल के सोलन जिले के बद्दी की मुस्कान जिंदल ने सिविल सेवा परीक्षा में 87वां रैंक झटका है. मुस्कान ने पहले प्रयास में यह परीक्षा पास की है. उनके पिता बद्दी में ही हार्डवेयर की शॉप चलाते हैं. मुस्कान जिंदल की दो बहनें और एक भाई है. मुस्कान के पिता पवन जिंदल ने बताया उनकी बेटी बद्दी के वीआर पब्लिक स्कूल से पढ़ी हैं और 10वीं और 12वीं कक्षा में उन्होंने 96 फ़ीसद नंबर लेकर स्कूल में टॉप किया था. उसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के एसडी कॉलेज से बीकॉम किया. इसके अलावा, लाहौल स्पीति के देवेश ने 531वां रैंक हासिल किया है.वह लाहौल के गौशाल गांव से हैं.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here