शिमला के कोविड केयर सेंटर से कश्मीर भागा कोरोना संक्रमित..

0
8

शिमला. हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के मशोबरा कोविड केयर सेंटर से भागने का मामला सामने आया है. पुलिस (Police) से मिली जानकारी के मुताबिक मशोबरा स्थित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन मरीज रविवार रात को भाग गया और सोमवार सुबह जम्मू पहुंच गया.

पुलिस ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है और भागने वाले मरीज के खिलाफ ढली थाने में मामला दर्ज किया गया है. एडिश्नल एसपी (ASP) प्रवीर ठाकुर ने इसकी पुष्टि की.

कश्मीर का रहने वाला है मरीज
एडिश्नल एसपी ने बताया कि अस्पताल प्रशासन से पुलिस को सूचना मिली थी कि कश्मीर का रहने वाला एक मरीज अपने वॉर्ड में नहीं है. ये मरीज 14 जुलाई से कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन था. 2 अगस्त की रात 9 बजे से साढ़े 10 बजे के बीच भागने में सफल हो गया और अगले दिन सुबह 7 बजे जम्मू पहुंच गया. जम्मू-कश्मीर प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है और उसे तलाश किया जा रहा है. एएसपी ने कहा कि वो कोविड सेंटर से कैसे भागा, किसकी मदद से भागा, इसकी छानबीन की जा रही है और किसकी लापरवाही रही, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

मोबाइल से लोकेशन का पता चला

पुलिस के मुताबिक, भागने से पहले और बाद में भी उसका मोबाइल ऑन था, जिससे उसकी लोकेशन का पता चला. उसके मोबाइल की लास्ट लोकेशन सोमवार सुबह 7 बजे जम्मू की थी. कॉल डिटेल से पता चला कि वो शिमला में अपने एक साथी के साथ लगातार संपर्क में था.

साथी की मदद से भागा

संभावना ये जताई जा रही है कि उसी साथी की मदद से वो भागा है. रात को कोई बस सेवा भी नहीं है तो ऐसे में वो गाड़ी में भागा होगा. जानकारी ये भी मिल रही है कि अस्पताल प्रशासन को उसके भागने का पता नहीं चला. उसके साथ जो दूसरा मरीज था, उसने सूचना दी कि वो वॉर्ड में नहीं है.उसके बाद सेंटर में हड़कंप मच गया.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here