सचिन पायलट- ‘उदास हूं, मगर हैरान नहीं, उचित क़ानूनी कार्रवाई करूंगा’

0
6

 कांग्रेस विधायक द्वारा लगाए गए रिश्वत के आरोपों पर सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने पलटवार किया और कहा है कि वह ‘दुखी हैं लेकिन आश्चर्यचकित नहीं’ हैं. विधायक ने सचिन पायलट पर आरोप लगाया था कि उन्हें भाजपा (BJP) में शामिल होने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की थी.

कांग्रेस विधायक द्वारा लगाए गए रिश्वत के आरोपों पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि वह ‘दुखी हैं लेकिन आश्चर्यचकित नहीं’ हैं. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक ने सचिन पायलट पर आरोप लगाया था कि उन्हें BJP में शामिल होने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की थी. पायलट ने कहा कि वह ‘विधायक के खिलाफ उचित और सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे.’

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आरोपों से मैं उदास हूं, मगर हैरान नहीं हूं. उन्होंने कहा कि ऐसा करके मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है. दरअसल ये असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है. पायलट ने कहा कि मैं ये मुद्दे उठाता रहा हूं और मैं मामले को लेकर उचित क़ानूनी कार्रवाई करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं अपने विश्वासों पर कायम हूं. मुझ पर मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं.

पिछले साल कांग्रेस में शामिल हुए एक पूर्व बहुजन समाज पार्टी (BSP) के विधायक ने आरोप लगाया था कि बागी सचिन पायलट ने उन्हें भाजपा में जाने के लिए 35 करोड़ रुपये की पेशकश की, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. गिरिराज सिंह मलिंगा ने आज सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को भी इसकी जानकारी दी थी

गिरिराज सिंह मलिंगा ने इसके अलावा कहा, ‘यह दिसंबर से हो रहा है, यह कोई नई बात नहीं है. मैंने उनसे कहा था कि मैं ऐसा नहीं कर सकता. मैंने सचिन पायलट के साथ चर्चा की. उन्होंने मुझसे बात की और कहा कि आप कितना चाहते हैं. उन्होंने मुझसे 35 करोड़ की बात की. इसके साथ-साथ उन्होंने दावा कि इसे लेकर पूर्व डिप्टी सीएम से उनकी दो-तीन बार बात हुई.

मैंने बसपा को ऐसी ही बातों के कारण छोड़ दिया. अगर मैंने कांग्रेस छोड़ दी, तो मैं जनता को क्या बताऊं?’ कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बातचीत की और उन्हें इस बात के लिए आगाह किया कि ‘पार्टी बंटवारे के कगार पर है.’

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here