Review Meeting : समग्र शिक्षा किन्नौर द्वारा जिला समीक्षा बैठक आयोजित

    0
    4
    kinnaur-quality-levels-himachalpradesh-tatkalsamachar
    District review meeting organized by Samagra Shiksha Kinnaur


    समग्र शिक्षा किन्नौर द्वारा उपायुक्त सभागार में जिला समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला के सरकारी स्कूलों में प्रवेश बढ़ाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है ताकि सरकारी विद्यालयों में प्रवेश बढ़ें


    सरकारी विद्यालयों में जो कम्पयूटर या सूचना प्रौद्यौगिकी के यंत्र दिए गए हैं, वो चालू हालत में हों तथा सभी अध्यापकों को इनको चलाने में दक्षता होनी चाहिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी विद्यालयों के मुख्याध्यापकों, केंद्रीय मुख्याध्यापकों और प्रधानाचार्यों इत्यादि को निर्देश दिए कि वे स्कूल प्रबंधन समितियों, अभिवावकों और पंचायत प्रतिनिधियों से बैठक कर सरकारी विद्यालय में गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सुझाव आमंत्रित कर उन सुझावों को अमल में लाएं।


    उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रतिभाशाली व कमजोर विद्यार्थियों की सूचि तैयार कर उन पर अतिरिक्ति विशेष ध्यान केंद्रीत करें। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें विशेष समारोह में सम्मानित करवाएं।https://www.tatkalsamachar.com/hamirpur-panchayats-sujanpur/ जो विद्यार्थी खेल प्रतियोगिताओें में अग्रणी हों उन्हें विभिन्न स्तरों में होने वाले खेल प्रतियोगिताओं में भेजकर उनका खेल क्षेत्र में भी भविष्य संवारने का अवसर प्रदान करें। विद्यार्थियों को लाईब्रेरी के पीरियड में ज्ञानवर्धक और विभिन्न क्षेत्रों में सफल व्यक्तियों की जीवनीयां और अखबार पढ़ने का अवसर प्रदान करें


    उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में इंग्लिश, मैथस और हिंदी के विषयों पर विशेष ध्यान दें ताकि इन विषयों पर कोई भी विद्यार्थी कमजोर न हो। उन्होंने थेमगरंग विद्यालय और राजकीय प्राथमिक पाठशाला पांगी के अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए दिए जा रहे अतिरिक्त समय की सराहना की।
    इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर ने डाईट किन्नौर की वैबसाईट की शुरूआत की।


    इस दौरान डाईट किन्नौर के परियोजना अधिकारी कुलदीप नेगी ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया https://youtu.be/e0fCd_-zymo तथा समग्र शिक्षा किन्नौर द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया।
    इस अवसर पर उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा सुरेंद्र नेगी, उपनिदेशक निरीक्षक बसंत नेगी, बी.पी.ओ पूह प्रेम सिंह, बीपीओ कल्पा आशा रानी, बीपीओ निचार भरत भूषण सहित अन्य उपस्थित थे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here