
ट्रंप ने कहा, “हमारे देश को वापसी करनी है और जल्द से जल्द वापसी करनी है. और अगर स्कूल बंद रहते हैं तो मुझे नहीं लगता कि हमारा देश वापसी कर रहा है.”
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने देश भर के गवर्नरों से अपने-अपने राज्यों में स्कूलों को फिर से खोलने की दिशा में काम करने के लिए कहा ! और साथ ही राष्ट्रपति ने फॉसी पर दोतरफा बातें करने का आरोप लगाया.
ट्रम्प ने कहा “मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर उन्हें स्कूलों को खोलना चाहिए. मुझे लगता है कि उन्हें यह करना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “हमारे देश को वापसी करनी है और जल्द से जल्द वापसी करनी है. और अगर स्कूल बंद रहते हैं तो मुझे नहीं लगता कि हमारा देश वापसी कर रहा है.”
फॉसी ने मंगलवार को सीनेट की एक समिति से कहा था कि उनका मानना है कि फिर से खोलने का फैसला हर क्षेत्र के हिसाब से लिया जाना चाहिए.
उन्होंने समिति से कहा, “हम इस वायरस के बारे में सबकुछ नहीं जानते और हमें सावधान रहना होगा खासतौर से जब बच्चों की बात आती है.”
हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनका मतलब यह नहीं है कि जब तक टीका विकसित नहीं हो जाता तब तक बच्चों को स्कूल से दूर रखा जाए.
अमेरिकी सरकार में कोरोनावायरस पर शीर्ष विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फॉसी ने मंगलवार को स्पष्ट चेतावनी दी थी कि अगर शहर और राज्य घरों में रहने के आदेश तेजी से वापस लेते हैं तो वहां स्थिति बदल सकती है और कोविड-19 से अधिक लोगों की मौत तथा आर्थिक नुकसान देखने को मिल सकता है.
फॉसी ने सीनेट की एक समिति और देश को आगाह किया, “इसका सही में खतरा है और संक्रामक रोग का ऐसा दौर शुरू होगा कि आप उसे काबू नहीं कर पाएंगे.”