आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। बारिश के पीछे का कारण बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र जो राज्य के पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा में तटीय इलाकों के करीब से होकर गुजरा। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि गहरे दबाव का क्षेत्र कल शाम साढ़े छह बजे से आज सुबह साढ़े सात बजे के बीच तटीय क्षेत्रों से गुजरा।
इसकी वजह से राज्य में 100 से ज्यादा स्थानों पर 11.5 सेंटीमीटर से लेकर 24 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई जिनमें पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम और कृष्णा जिले शामिल हैं। वहीं तूफान की वजह से विशाखापट्टनम के नर्सीपटनम में कार के बह जाने से एक की मौत हो गई और तीन लोगों का सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।